Current affairs
13 सितम्बर 2021


1. गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में आज कौन शपथ लेंगे?

उत्तर : भूपेंद्र पटेल। 


2. यूएस ओपन में नोवाक जोकोविच को हराकर किसने यह खिताब अपने नाम कर लिया है, यूएस ओपन के 14 साल के इतिहास में वे यह ख़िताब जीतने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी बन गए हैं?


उत्तर : दानिल मेदवेदेव (रूस)।


3. आम आदमी पार्टी ने लगातार तीसरी बार किसे अपना राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है?


उत्तर : अरविन्द केजरीवाल (राष्ट्रीय संयोजक), एमडी गुप्ता (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), पंकज गुप्ता (राष्ट्रीय सचिव)।


4. किस ऑपरेशन के तहत आठ दिव्यांगों ने सियाचिन ग्लेशियर की 15,642 फुट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट पर एकसाथ सर्वाधिक संख्या में दिव्यांगों के पहुंचने का नया विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया है?


उत्तर : “ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम एक्सपेडिशन” .


5. केंद्र सरकार की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


उत्तर : डीएम आलोक तिवारी। 


6. किस मशहूर कश्मीरी लेखक और जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं और भाषा अकादमी के पूर्व सचिव का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?


उत्तर : डॉ. अजीत हाजिनी। 


7. एशियाई ओलम्पिक परिषद् (OCA) का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?


उत्तर : रणधीर सिंह।  


8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?


उत्तर : 27,254 (219 मौतें).


9. हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल एवं क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना को किस बैंक ने अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है?


उत्तर : इक्विरास स्मॉल फाइनेंस बैंक।  


10. 53 साल बाद यूएस ओपन जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी बन गयी हैं?


उत्तर : एमा रादुकानू।


राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स 

भूपेंद्र पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की किताब ‘𝙃𝙪𝙢𝙖𝙣 𝙍𝙞𝙜𝙝𝙩𝙨 𝙖𝙣𝙙 𝙏𝙚𝙧𝙧𝙤𝙧𝙞𝙨𝙢 𝙞𝙣 𝙄𝙣𝙙𝙞𝙖’ का विमोचन किया गया


आर्थिक करेंट अफेयर्स


खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल द्वारा किया गया मुरैना (मध्य प्रदेश) में मेसर्स सहारा फ्रोजन फूड्स की खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन

चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत के 10% बढ़ने की उम्मीद: 𝙉𝘾𝘼𝙀𝙍 की महानिदेशक पूनम गुप्ता


वेनिस फिल्म उत्सव

ऑड्रे दीवान की फ्रेंच फिल्म ‘𝙇’𝙀𝙫𝙚𝙣𝙚𝙢𝙚𝙣𝙩’ (𝙃𝙖𝙥𝙥𝙚𝙣𝙞𝙣𝙜) ने वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन लायन पुरस्कार जीता

उपविजेता सम्मान पाओलो सोरेंटिनो की अर्ध-आत्मकथात्मक ‘द हैंड ऑफ गॉड’ को मिला

जेन कैंपियन ने अपनी अवधि के महाकाव्य ‘द पावर ऑफ हर डॉग’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सिल्वर लायन जीता।


अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स 

जापान द्वारा वियतनाम को रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी देने में सक्षम बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए


खेल-कूद करेंट अफेयर्स

ब्रिटेन की एम्मा रादुकानु (18) ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता